कैरियर में आगे क्या करना है ??? (2)
- Get link
- X
- Other Apps
कैरियर में आगे क्या करना है ??? पोस्ट -2
अंग्रेजी में कहावत है - "Life never gives you a dead end , it always gives you a choice."
जीवन में रास्ते कभी खत्म नहीं होते , केवल मोड़ आते हैं चौराहे आते हैं , जहां से आगे के निर्णय आप को लेने होते है अब कौन सा निर्णय सही होगा, यह लूडो के खेल में 6 का अंक ढूंढने जैसा है
|
चाणक्य कहते हैं कि दूसरों के अनुभवों से सीखों, क्योंकि खुद से अनुभव जमा करने के लिए यह उम्र काफी छोटी है
तो क्या करें ????
सबकी सुनें ....
फिर देखें कि आप जीवन से क्या चहाते हैं
कुछ काम खुशी देगें , कुछ काम पैसा देंगें , कुछ काम प्रतिष्ठा व पद देंगें , कुछ काम समाजिक बदलाव देंगें और कुछ काम हो सकता है ये सभी भी दे दें या इन्में से कुछ दे दें
जैसे यदि किसी को रिसर्च करना पसंद है , अकेले कमरें में खोया रहना पसंद है तो इसके साथ अकेलापन भी आयेगा और आपका सामाजिक व्यव्हार शून्य हो जायेगा जो समाज बर्दाशत नहीं कर सकता
या फिर यदि आप UPSC की तैयारी करके IAS बनना चहाते है तो IAS बनने के बाद प्रतिष्ठा व पद तो मिलेगा लेकिन रात के तीन बजे तक टेबल पर फाइलों का ढ़ेर होगा , अपने पुराने मित्रों के लिए तरसोगें
ऐसे सभी negative व positive points को लिखें
जिस field में आप ने काम करने का मन बना लिया है उस field के कम से कम 10 लोंगों के interview सुनें , उनसे उस क्षेत्र के बारे में सभी तथ्यों से अवगत हो
शेष - अगली पोस्ट में
#मयंक_जैन
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment