करियर में आगे क्या करना है ???
- Get link
- X
- Other Apps
करियर में आगे क्या करना है ??? पोस्ट - 1
क्या फैंसला लें ? क्यों लें ? कैसे लें ? तमाम दुविधा है
क्योंकि हर सिक्के के दो पहलू है और आपके सही फैंसले लेनें के भी 50% चांस हैं |
आपके फैसलें किन कारकों से प्रभावित होते हैं अगर यह आप जानते हैं तो आप इन कारकों को सही या गलत दोनों अर्थों में जानकर , किसी बेहतर नतीजे तक पहुंच सकते हैं |
1.रिश्तेदार - आप के लगभग 30% फैसले इन रिश्तेदारों से आते है | फूफा-बुआ, मामा - मामी , चाचा- चाची , ताई - ताऊ आदि | ये सलाह अपने अनुभव से देते है , और साधारण जीवन की ओर आपके ढ़केलते है | इनके बच्चों को आप आदर्श मानकर उसी दौड़ में दौड़ने लगते हो | मामा का लड़का बाबू बन गया तो हमकों भी बाबू बनना है |
2. पैसा - सपने और पैसों की लड़ाई सदैव रहीं है और यह एक बड़ा कारक है जो लगभग 50% बाधक की तरह कार्य करता है | अपने पिता की ओर देखे , उनकी आलोचना न करें यदि वे किसी कोर्स में आपकों एडमिशन नहीं दिला पाये तों | अपने गोल पर फोकस करें और बहुत से तरीके हैं जिन से वह गोल हासिल किया जा सकता हैं
देखें कि कम संसाधन में कौनसे विकल्प मौजूद है जिनसे जीवन में खुुशहाल कैरियर अपनाया जा सकता हैं
3. समाज - यह जंजीर देता है क्योंकि यह वह कार्य करने से आपको रोकता है जिससे आप अपने जीवन की ऊर्जा को सार्थकता में लगा पाओ | इनकी नज़रों में जिसके पास चपरासी की भी सरकारी नौकरी है वह अपने जीवन में सफल |
4. सहपाठी और मित्र - ये आपके फैसलों को प्रभावित करने की क्षमता रिश्तेदारों जितनी ही रखते है क्योंकि आपका मित्र जो कर रहा है वही आपको भी करना है | मित्र ने कोटा जाकर NEET की तैयारी करने का फैसला लिया है तो हमको भी NEET की तैयारी करनी हैं
#मयंक_जैन
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment