Posts

Class 12 Extra questions English Flamingo Chapter 3 Deep Water by William Douglas

Class 12 Extra questions                    English Flamingo Chapter 3                                                                           Deep Water by William Douglas 1. Q: What initial event led to Douglas's fear of water?    A: Douglas's fear of water began when he was thrown into the deep end of the Y.M.C.A. pool by a bully, nearly causing him to drown.   2. Q: How did Douglas’s early experiences at the beach contribute to his fear?    A: As a child, Douglas had been knocked down by waves at a beach in California, which left him frightened of water. 3. Q: Why did Douglas decide to learn swimming despite his fear?    A: Douglas decided to learn swimming to overcome his debilitating fear and regain confidenc...

कैरियर में आगे क्या करना है ???? (3)

कैरियर में आगे क्या करना है ???? पोस्ट - 3 रतन टाटा जी का एक महत्वपूर्ण वाक्य हैं - "I don't believe in taking right decisions, I take decisions and make them right." मैं सहीं निर्णय लेने में विश्वास नहीं रखता , निर्णय लेता हूं और उन्हें सहीं बनाता हूं  जीवन संभावनाओं का जमा निष्कर्ष हैं क्योंकि आपके द्वारा लिए प्रत्येक निर्णय का प्रभाव समय के साथ बदल जायेगा ऐसा क्यों  याद करो रेडियो, वी सी आर, पेजर, टेलिफोन, फैक्स, डाक, CD-DVD, कैसेट, ग्रामोफोन जैसी industry कहां गई इनके अस्तित्व खतरे में हैं  समय के साथ चीजें बदलती है और चीजों के साथ स्वंय का बदलना आवश्यक है लेकिन एक चीज जो नहीं बदलती वह है मूलभूत सिद्धातं , प्रत्येक करियर में मूलभूत चीजें वहीं रहती है  आपकों इन्ही मूलभूत चीजों को समझना हैं चाहे कोई प्रोफेशन दशकों पुराना हो या फिर AI के जैसा नया  तो करें क्या ??? आधारभूत ईकाई को पहचाने , क्या आप आधारभूत ईकाई के साथ तालमेल बैठाने में सक्षम हैं  जैसे सरकारी नौकरी के साथ, आधारभूत ईकाई है - सरकारी योजनाओं, अधिकारों को जनता व सरकार के मध्य की connecting link ब...

कैरियर में आगे क्या करना है ??? (2)

कैरियर में आगे क्या करना है ??? पोस्ट -2 अंग्रेजी में कहावत है - "Life never gives you a dead end , it always gives you a choice." जीवन में रास्ते कभी खत्म नहीं होते , केवल मोड़ आते हैं चौराहे आते हैं , जहां से आगे के निर्णय आप को लेने होते है अब कौन सा निर्णय सही होगा, यह लूडो के खेल में 6 का अंक ढूंढने जैसा  है  | चाणक्य कहते हैं कि दूसरों के अनुभवों से सीखों, क्योंकि खुद से अनुभव जमा करने के लिए यह उम्र काफी छोटी है  तो क्या करें ???? सबकी सुनें .... फिर देखें कि आप जीवन से क्या चहाते हैं  कुछ काम खुशी देगें , कुछ काम पैसा देंगें , कुछ काम प्रतिष्ठा व पद देंगें , कुछ काम समाजिक बदलाव देंगें और कुछ काम हो सकता है ये सभी भी दे दें या इन्में से कुछ दे दें  जैसे यदि किसी को रिसर्च करना पसंद है , अकेले कमरें में खोया रहना पसंद है तो इसके साथ अकेलापन भी आयेगा और आपका सामाजिक व्यव्हार शून्य हो जायेगा जो समाज बर्दाशत नहीं कर सकता  या फिर यदि आप UPSC की तैयारी करके IAS बनना चहाते है तो IAS बनने के बाद प्रतिष्ठा व पद तो मिलेगा लेकिन रात के तीन बजे तक टेबल पर फाइलो...

करियर में आगे क्या करना है ???

करियर में आगे क्या करना है ??? पोस्ट - 1 क्या फैंसला लें ? क्यों लें ? कैसे लें ? तमाम दुविधा है  क्योंकि हर सिक्के के  दो पहलू है और आपके सही फैंसले लेनें के भी 50% चांस हैं |  आपके फैसलें किन कारकों से प्रभावित होते हैं अगर यह आप जानते हैं तो आप इन कारकों को सही या गलत दोनों अर्थों में जानकर , किसी बेहतर नतीजे तक पहुंच सकते हैं |  1.रिश्तेदार - आप के लगभग 30% फैसले इन रिश्तेदारों से आते है | फूफा-बुआ, मामा - मामी , चाचा- चाची , ताई - ताऊ आदि | ये सलाह अपने अनुभव से देते है , और साधारण जीवन की ओर आपके ढ़केलते है | इनके बच्चों को आप आदर्श मानकर उसी दौड़ में दौड़ने लगते हो | मामा का लड़का बाबू बन गया तो हमकों भी बाबू बनना है | 2. पैसा - सपने  और पैसों की लड़ाई सदैव रहीं है और यह एक बड़ा कारक है जो लगभग 50% बाधक की तरह कार्य करता है | अपने पिता की ओर देखे , उनकी आलोचना न करें यदि वे किसी कोर्स में आपकों एडमिशन नहीं दिला पाये तों | अपने गोल पर फोकस करें और बहुत से तरीके हैं जिन से वह गोल हासिल किया जा सकता हैं  देखें कि कम संसाधन में कौनसे विकल्प मौजूद है जिनस...

NCERT Solutions class 10 sst Understanding Economic development chapter 2 - SECTORS OF THE INDIAN ECONOMY

  NCERT Solutions class 10 sst Understanding Economic development chapter 2               SECTORS OF THE INDIAN ECONOMY 1. Fill in the blanks using the correct option given in the bracket: (i) Employment in the service sector _________ increased to the same extent as production. (has / has not) Answer- Employment in the service sector  has not   increased to the same extent as production. (ii) Workers in the _________ sector do not produce goods. (tertiary / agricultural) Answer- Workers in the tertiary  sector do not produce goods. (iii) Most of the workers in the _________ sector enjoy job security. (organised / unorganised) Answer- Most of the workers in the organised sector enjoy job security. (iv) A _________ proportion of labourers in India are working in the unorganised sector. (large / small) Answer- A large proportion of labourers in India are working in the unorganised sector. (v)...